
IND vs WI
IND vs WI: अहमदाबाद: भारत ने रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से करारी शिकस्त दी। तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 448/5 पर घोषित की, जिससे उसे 286 रनों की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी मात्र 146 रनों पर सिमट गई, और वह दो सत्र भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
IND vs WI: जडेजा ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहली पारी में नाबाद शतक के बाद, उन्होंने दूसरी पारी में चार विकेट झटके। सिराज ने तीन विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया। कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया, जबकि जसप्रीत बुमराह को कोई सफलता नहीं मिली।
IND vs WI: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों पारियों में कमजोर रही। दूसरी पारी में एलिका अथानाजे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जस्टिन ग्रीव्स ने 25, जेडन सील्स ने 22, जोहान लेन और जॉन कैंबेल ने 14-14, तेगनारायण चंद्रपॉल ने 8, ब्रेंडन किंग ने 5, रोस्टन चेज और शाई होप ने 1-1 रन बनाए। खैरी पियरे 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाजों का दबदबा पूरे मैच में रहा, जिसने वेस्टइंडीज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।