
IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से जीती....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से जीती....
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया और सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने मुश्किल में दिखी। वेस्टइंडीज को महज 162 रन पर समेट दिया गया। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। रेणुका ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट झटके।
भारत ने यह लक्ष्य मात्र 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (32) और जेमिमा रोड्रिग्स (29) ने अहम योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने भी बल्ले से 39 रन बनाए और शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने इस सीरीज में सभी 3 मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में भारत ने 211 रन से जीत हासिल की, दूसरे में 115 रन से और तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से। रेणुका सिंह ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इससे पहले, भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.