IND vs SA 1st Test, Day 2 Live Score
IND vs SA 1st Test, Day 2 Live Score: कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को केवल 159 रन पर रोक दिया था, जिससे भारत को खेल में अच्छी बढ़त हासिल करने का अवसर मिला। लेकिन आज के खेल में टीम इंडिया को आठवां झटका लगा, जब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पवेलियन लौट गए।
IND vs SA 1st Test, Day 2 Live Score: वहीं, भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल को पहले दिन की ही तरह चोट की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इस पर बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए कहा कि गिल की गर्दन में खिंचाव की समस्या है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। गिल आज के मैच में खेलेंगे या नहीं, इसका निर्णय उनकी रिकवरी के अनुसार लिया जाएगा।
IND vs SA 1st Test, Day 2 Live Score: टीम इंडिया की नजर अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने और मैच में दबदबा बनाने पर है। फैंस की उत्सुकता है कि क्या भारत अपनी मजबूत स्थिति को बढ़त में बदल पाएगा और शुभमन गिल की चोट टीम की योजना पर असर डालेगी या नहीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






