IND vs SA 1st Test
IND vs SA 1st Test: कोलकाता: कोलकाता में खेले जा रहे भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दबदबा देखने को मिला। उनकी अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में मात्र 159 रनों पर समेट दिया। स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए थे। क्रीज पर केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने एकमात्र सफलता हासिल की।
IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और मार्करम–रिक्लेटन की जोड़ी ने सावधानी से शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 57 रन जोड़े, लेकिन बुमराह ने रिक्लेटन को आउट कर साझेदारी तोड़ी और इसके बाद अपने अगले ओवर में मार्करम को चलता किया। कुलदीप यादव ने कप्तान बावुमा को पवेलियन भेजकर अफ्रीकी पारी को और दबाव में ला दिया। डि जॉर्जी और मुल्डर ने संभलकर बल्लेबाजी कर पारी को टिकाने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप ने मुल्डर को एलबीडब्ल्यू कर भारत को राहत दी।
IND vs SA 1st Test: इसके बाद निचला क्रम टिक नहीं पाया। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल में शानदार वापसी करते हुए चार गेंदों के भीतर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश को एलबीडब्ल्यू किया, जबकि बुमराह ने तीसरे सत्र की शुरुआत में ही आखिरी दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी समाप्त कर दी। बुमराह ने कुल पाँच विकेट हासिल किए और यह उनके करियर का 16वां पांच विकेट हॉल है, जिससे उन्होंने भागवत चंद्रशेखर की बराबरी कर ली।
IND vs SA 1st Test: भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल केवल 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल और सुंदर ने संयम से खेलते हुए दिन का अंत सुरक्षित किया। मैच में भारत की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






