IND vs NZ 3rd T20I
IND vs NZ 3rd T20I: गुवाहाटी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम रविवार को बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 40 गेंदों पर 48 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि रवि बिश्नोई और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए।
IND vs NZ 3rd T20I: न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके जल्दी लगे। ओपनर डेवोन कॉनवे महज 2 गेंद खेलकर 1 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। यह हर्षित की कॉनवे के खिलाफ पांचवीं सफलता रही। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रचिन रविंद्र को 5 गेंद पर 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर टिम साइफर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिन्होंने 11 गेंदों में 12 रन बनाए।
IND vs NZ 3rd T20I: मार्क चैपमन ने 23 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली और रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए। चैपमन और फिलिप्स के बीच चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 52 रनों की साझेदारी हुई। डेरिल मिचेल 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। अंत में काइल जैमीसन 3, मैट हेनरी 1, जैकब डफी 4 और इश सोढ़ी 2 रन ही बना सके।
भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। अब भारत को सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाने के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला है।
