
IND vs ENG Test Series
IND vs ENG Test Series: नई दिल्ली। भारत को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के दूसरे मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में सबसे बड़ा ऐलान स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी है। पिछले 4-5 साल से लगातार अलग-अलग चोट की परेशानियों से जूझ रहे स्टार पेसर आर्चर को बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 जुलाई से होने वाले इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। आर्चर 4 साल से ज्यादा वक्त के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने के करीब हैं।
IND vs ENG Test Series: भारत के खिलाफ ही खेला पिछला टेस्ट
ECB ने गुरुवार 26 जून को 5 टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया। लीड्स टेस्ट के स्क्वॉड से किसी भी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया है और सिर्फ जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है। आर्चर की वापसी इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए बड़ी राहत की बात है क्योंकि लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में टीम की गेंदबाजी में अनुभव और धार की कमी देखने को मिली थी। दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने बड़े स्कोर खड़े किए थे।
IND vs ENG Test Series: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ऑली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जॉश टंग, क्रिस वोक्स।