
IND VS ENG T20: कोलकाता पहुंचे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी...
नई दिल्ली: IND VS ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी।
भारतीय टीम कोलकाता पहुंची
इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज सुबह कोलकाता पहुंच गई। टीम के एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं।
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में 3-0 से हार झेली और ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से सीरीज गंवाई। हालांकि, यह प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में था। अब गंभीर टी20 प्रारूप में नई रणनीति के साथ अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शमी की वापसी
सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया है। इस सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान के तौर पर नजर आएंगे। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद चोट के कारण टीम से बाहर थे, अब फिट होकर वापसी कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं।
इंग्लैंड की टीम भी तैयार
इंग्लैंड टीम भी इस मुकाबले के लिए भारत पहुंच चुकी है। ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन सीधे दक्षिण अफ्रीका से भारत आए, जबकि कप्तान जोस बटलर और बाकी खिलाड़ी दुबई से आए। शनिवार शाम तक पूरी टीम कोलकाता पहुंच चुकी थी। इंग्लैंड टीम भी पहले टी20 के लिए जमकर अभ्यास कर रही है।
दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी20 से पहले तीन अभ्यास सत्रों में हिस्सा लेंगी।