
IND vs ENG Manchester Test
IND vs ENG Manchester Test: मैनचेस्टर / मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम बुधवार को मैनचेस्टर में मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला भारत के लिए निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि सीरीज में बराबरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। हालांकि, खिलाड़ियों की चोटों ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोटिल हो गए हैं, जिससे प्लेइंग-11 का चयन एक बड़ी चुनौती बन गया है।
आकाश दीप की चोट ने बिगाड़ी गणित
दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मौका मिलने पर आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तीसरे टेस्ट में भी वह टीम का हिस्सा बने रहे, लेकिन अब उनकी फिटनेस चिंता का विषय बन चुकी है। अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने हल्की गेंदबाजी की, लेकिन संतुष्ट नहीं दिखे। फिजियो की सलाह पर उन्हें नेट बॉलिंग से रोक दिया गया।
कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में हुए फिटनेस टेस्ट के बाद भी आकाश सिर्फ दर्शक बनकर नेट सेशन में शामिल रहे। उनकी अनुपस्थिति में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। अंशुल, जो अर्शदीप की जगह टीम में शामिल हुए हैं, डेब्यू के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
नीतीश रेड्डी और अर्शदीप भी बाहर
नीतीश रेड्डी की चोट के चलते शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह मौका मिल सकता है। शार्दुल ने अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम दिखाया। वहीं, अर्शदीप सिंह हाथ की चोट के कारण मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
नेट सेशन में नजर आई तैयारी
नेट सत्र के दौरान मोहम्मद सिराज ने शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत के खिलाफ जमकर गेंदबाजी की। पंत पूरी तरह फिट नजर आए और विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में लय में दिखे। यशस्वी जायसवाल ने स्लिप कैचिंग का अभ्यास किया, जबकि बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना लगभग तय है।
अब जब भारतीय टीम चोटों से जूझ रही है, ऐसे में चयनकर्ता और कप्तान के लिए संतुलित प्लेइंग-11 उतारना आसान नहीं होगा। बुधवार को शुरू होने वाला चौथा टेस्ट भारत के लिए “करो या मरो” जैसा साबित हो सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.