
IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है, जिसमें पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने फिर से जीत दर्ज की। इस मैच में भारत को 166 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
इस मैच में तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, उन्होंने 55 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया। रवि बिश्नोई ने भी 5 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाकर इस जीत को महत्वपूर्ण बनाया।
Check Webstories