
IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली, उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट...
IND vs ENG 2nd ODI: मुंबई: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की ODI श्रृंखला शुरू हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबले नागपुर में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत लिया था। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (09 फ़रवरी) को ओड़िसा के कटक में खेला जायेगा। दूसरे मैच में विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने भी उनकी वापसी को लेकर बयान दिया है।
IND vs ENG 2nd ODI: कोहली के दाएं घुटने में सूजन
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली दाएं घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में जोड़ा गया था। हालांकि कोहली के चोट के चलते भारतीय टीम थोड़े टेंशन में है, क्यों कि 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है, जिसमें भाग लेने भारतीय टीम दुबई जाने वाली है।
IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में कोहली की वापसी
पहले मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले शुभमन गिल (87 रन) ने कहा – विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अभ्यास सत्र में जमकर प्रेक्टिस की थी, लेकिन गुरुवार के दिन उनके घुटने में थोड़ी सूजन थी। लेकिन वे दूसरे ODI में खेलते हुए नजर आएंगे।