
IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज पर 2-0 किया कब्ज़ा...
IND vs ENG 2nd ODI : भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा था. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और भारत के लिए 305 रनों का लक्ष्य रखा था. रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत वनडे सीरीज जीत गयी।
IND vs ENG 2nd ODI : टीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर यह सीरीज अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने लाजवाब शतक लगाया। उन्होंने 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली और मैच को एकतरफा बना दिया। उनके पारी के दौरान 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के मारे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।