IND vs AUS 2nd ODI
IND vs AUS 2nd ODI: मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के लिए पर्थ से एडिलेड पहुंच गई है। तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है और अब टीम की नजरें एडिलेड में जीत दर्ज कर बराबरी करने पर होंगी। दिवाली के मौके पर भारतीय टीम के आगमन पर एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस जुटे और खास तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली का भव्य स्वागत किया।
IND vs AUS 2nd ODI: रोहित और कोहली ने हाल ही में सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। 19 अक्तूबर को खेले गए पहले वनडे में दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। रोहित ने 8 रन बनाए, जबकि कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बावजूद एडिलेड में फैंस ने दोनों दिग्गजों को देखकर खुशी जाहिर की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
IND vs AUS 2nd ODI: पर्थ में खेले गए पहले वनडे में बारिश के कारण प्रभावित मैच में भारत को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब टीम इंडिया एडिलेड में पूरी ताकत के साथ उतरेगी, जहां जीत ही सीरीज में बने रहने का एकमात्र विकल्प है। भारतीय टीम से इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






