
जांजगीर-चाम्पा: भोजपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर ने बाइक सवार एक असिस्टेंट मैनेजर को कुचल दिया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत साहू के रूप में हुई, जो बोड़सरा-जांजगीर का निवासी था और चाम्पा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज (PIL) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, अजीत साहू सुबह की पाली में ड्यूटी के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। उसने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन भोजपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी और वह ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि अजीत साहू के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रेलर की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। चाम्पा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।