Pakistan: पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई की मांग तेज, PTI ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर की याचिका
Imran Khan: नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर मंगलवार रात से पूरे देश में सनसनी फैली हुई है। रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की हत्या की अफवाह ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है। अफगानिस्तान के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया कि इमरान खान की जेल में रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई है, जिसके बाद हालात बेकाबू होने लगे। हालांकि पाकिस्तान सरकार और सेना ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इमरान खान सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा, जिससे शक और गहरा हो गया है।
Imran Khan: मंगलवार रात इमरान खान की बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान जेल पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुख्य मार्ग से ही जबरन हटाकर भगा दिया। बहनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। नोरीन नियाज़ी ने शिकायत में कहा कि 71 वर्ष की उम्र के बावजूद उन्हें बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा गया और मौके पर स्ट्रीट लाइटें भी बंद कर दी गईं ताकि कार्रवाई अंधेरे में की जा सके। समर्थकों का आरोप है कि एक साल से अधिक समय से किसी परिजन या पार्टी नेता को इमरान से मिलने नहीं दिया गया है, जिससे उनकी सेहत और जीवन को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
Imran Khan: अफगानिस्तान डिफेंस नामक एक्स पोस्ट ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के सूत्रों ने 17 दिन पहले ही इमरान खान की हत्या होने की जानकारी दी है। इस पोस्ट के बाद पीटीआई समर्थक बड़ी संख्या में अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हो गए और इमरान खान की ताज़ा स्वास्थ्य स्थिति बताने की मांग करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर जेल परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
Imran Khan: वहीं, पाकिस्तान सरकार का कहना है कि हत्या की खबरें पूरी तरह झूठी हैं। न तो सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है और न ही इमरान खान का कोई नया वीडियो या तस्वीर सामने आई है, जिससे अफवाहों को और बल मिला है।
Imran Khan: फिलहाल, अदियाला जेल के बाहर तनाव बढ़ता जा रहा है और देश में राजनीतिक अस्थिरता एक बार फिर गहरा रही है। सरकार पर दबाव है कि वह इमरान खान की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पारदर्शी जानकारी साझा करे, ताकि अफवाहों पर पूरी तरह रोक लग सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






