Immigrant Indian : अमेरिका से लौटे अवैध अप्रवासी भारतीय, अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान...
नई दिल्ली: Immigrant Indian : अमेरिका सेना के C-17 विमान से 104 भारतीयों की पहचान हो गई है, जो पंजाब, गुजरात और हरियाणा के निवासी हैं। ये लोग ज्यादातर 40 साल से कम उम्र के हैं, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत प्रवासियों के खिलाफ की गई पहली कार्रवाई है। विमान में कुल 205 लोग सवार थे, जिनमें से 104 की पहचान की जा चुकी है।
पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच इस विमान को एयरपोर्ट पर लाया गया, और एयरपोर्ट पर उपस्थित पुलिस कमिश्नर, डीसी तथा अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी निगरानी की। विमान के उतरने के बाद, एयरपोर्ट स्थित एविएशन क्लब में सभी डिपोर्ट किए गए भारतीयों का बैकग्राउंड चेक किया गया। साथ ही, एयरपोर्ट के कार्गो गेट और अन्य प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग की गई।
Immigrant Indian : अब यह देखना बाकी है कि इन लोगों के साथ क्या कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि अधिकारियों के मुताबिक सभी के रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। इस दौरान यह भी संभावना जताई जा रही है कि इनमें से कुछ लोगों का अपराध से संबंधित बैकग्राउंड हो सकता है या वे भारत से कोई जुर्म करके फरार हो सकते हैं।
यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले हुई है। पीएम मोदी और ट्रंप ने हाल ही में इमिग्रेशन पर चर्चा की थी। ट्रंप ने इस दौरान कहा था कि अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के मामले में भारत वही करेगा जो सही होगा।






