
IIT
IIT: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आईआईटी जम्मू के चरण-बी बुनियादी ढांचे की आधारशिला रखी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने परिसर में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और इसे नवाचार व स्टार्ट-अप का उभरता केंद्र बताया। 2016 में स्थापित इस तीसरी पीढ़ी के आईआईटी की क्षमता बढ़ाने का यह कदम महत्वपूर्ण है।
IIT: जितेंद्र सिंह ने बताया कि चरण-ए का निर्माण, जिसमें शैक्षणिक ब्लॉक, व्याख्यान कक्ष, छात्रावास और भोजनालय शामिल हैं, पूरा हो चुका है। 1,398 करोड़ रुपये की लागत से चरण-बी में नए शैक्षणिक भवन, आवासीय सुविधाएं, प्रयोगशालाएं और उत्तर भारत का पहला अनुसंधान पार्क बनेगा। यह पार्क, आईआईटी मद्रास की तर्ज पर, उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देगा और स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करेगा।
IIT: आईआईटी जम्मू ने 2025 एनआईआरएफ रैंकिंग में 56वां स्थान हासिल किया, जो इसकी प्रगति का प्रमाण है। संस्थान का स्थान एम्स और आईआईएम जम्मू जैसे संस्थानों के निकट होने से सहयोगी अनुसंधान को बल मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पांच नए आईआईटी के लिए 11,828 करोड़ रुपये के विस्तार को मंजूरी दी है, जिससे छात्रों की संख्या 12,000 तक बढ़ेगी। निदेशक मनोज सिंह गौर के नेतृत्व में आईआईटी जम्मू ने चुनौतियों को पार कर राष्ट्रीय पहचान बनाई है।