
IIMC का 56वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया के भविष्य पर रखे विचार...
नई दिल्ली: भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) का 56वां दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया के भविष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि IIMC आने वाले समय में मीडिया उद्योग के साथ मजबूत सहयोग स्थापित करेगा और नए विश्वस्तरीय पाठ्यक्रमों को लागू करेगा, ताकि छात्रों को तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में ढलने का अवसर मिल सके।
मीडिया के बदलते स्वरूप पर मंत्री का विचार
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान मीडिया जगत में हो रहे बदलावों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “मीडिया निरंतर परिवर्तनशील है, और हमें इन बदलावों को अपनाना चाहिए। जो छात्र इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें नई तकनीकों और चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए।”
छात्रों के लिए खास संदेश
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्नातकों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप जहां भी जाएं, याद रखें – राष्ट्र पहले, हमेशा पहले!” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो भी कार्य किया जाए, वह देशहित में होना चाहिए।
IIMC महानिदेशक की शुभकामनाएं
IIMC की महानिदेशक डॉ. अनुपमा भटनागर ने भी समारोह में छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान हमेशा अपने पाठ्यक्रम को अपडेट करता रहता है, ताकि छात्रों को समकालीन मीडिया जगत की जरूरतों के अनुरूप ज्ञान और प्रशिक्षण मिल सके।
इस समारोह में IIMC के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे। छात्रों को इंडस्ट्री कनेक्ट इवेंट जैसे आयोजनों के माध्यम से मीडिया उद्योग के दिग्गजों से सीखने का मौका भी मिला, जिससे वे अपने करियर को नई दिशा दे सकें।