
ICC Meeting
ICC Meeting: सिंगापुर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) गुरुवार से सिंगापुर में शुरू हो रही है, जिसमें क्रिकेट के भविष्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस चार दिवसीय बैठक में टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरीय लीगों में बांटने, टी20 वर्ल्ड कप का विस्तार करने, और ICC में नए सदस्य देशों को शामिल करने जैसे प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
ICC Meeting: वर्तमान में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025–27) के नए चक्र के साथ ही टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहस तेज हो गई है। बैठक में प्रस्तावित व्यवस्था के तहत टेस्ट प्रारूप को दो लीगों में विभाजित किया जा सकता है एक शीर्ष लीग और एक निचली लीग। इस प्रणाली में पदोन्नति और अवनयन (promotion-relegation) के प्रावधान भी होंगे, जिससे प्रदर्शन के आधार पर टीमों को ऊपर या नीचे किया जा सकेगा। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि इस नए ढांचे को मौजूदा चक्र के दौरान लागू नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे 2027 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से शुरू किया जा सकता है।
ICC Meeting: बैठक की अध्यक्षता ICC चेयरमैन जय शाह और नवनियुक्त सीईओ संजोग गुप्ता कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड इस नए टेस्ट ढांचे के मजबूत समर्थक हैं और बैठक में इस पर गंभीरता से विचार किए जाने की संभावना है।
ICC Meeting: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़ा बदलाव प्रस्तावित है। ICC 2026 से टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या 20 से बढ़ाकर 24 करने पर विचार कर रहा है। हाल ही में इटली जैसी टीमों की क्वालिफिकेशन को क्रिकेट के वैश्विक विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है। हालांकि, 50 ओवर के वर्ल्ड कप में किसी बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि वर्तमान प्रारूप को संतुलित और व्यावसायिक दृष्टिकोण से बेहतर माना जा रहा है।
ICC Meeting: क्रिकेट को वैश्विक मंचों तक पहुंचाने के अपने दृष्टिकोण के तहत जय शाह ओलंपिक और फीफा के शीर्ष अधिकारियों से भी हाल ही में मिल चुके हैं। ICC का उद्देश्य है कि क्रिकेट को ओलंपिक जैसे मंचों पर भी स्थापित किया जाए। बैठक में सदस्यता से संबंधित फैसलों पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें जांबिया की ICC में वापसी और पूर्वी तिमोर को एसोसिएट सदस्य बनाने का प्रस्ताव शामिल है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.