
ICAI CA रिजल्ट 2025 घोषित
ICAI CA: नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 सत्र की सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम आज 6 जुलाई को घोषित कर दिए हैं। लाखों छात्रों के लिए यह दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि उनके कठिन परिश्रम का परिणाम आज सामने आया। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स icai.org और icai.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। छात्र अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग करके परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही, ICAI ने टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत और अन्य आंकड़े भी साझा किए हैं।
परीक्षा और रिजल्ट की तारीखें
सीए फाइनल (ग्रुप 1) की परीक्षाएं 2, 4 और 6 मई को, जबकि ग्रुप 2 की 8, 10 और 13 मई को आयोजित हुईं। इंटरमीडिएट (ग्रुप 1) की परीक्षाएं 3, 5 और 7 मई को, और ग्रुप 2 की 9, 11 और 14 मई को हुईं। फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम भी आज दोपहर घोषित किए गए।
पास होने के लिए न्यूनतम अंक
छात्रों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक, फाउंडेशन में कुल 55% और इंटरमीडिएट में कुल 50% अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। यदि किसी पेपर में 40% से कम अंक मिलते हैं, तो संबंधित ग्रुप में छात्र को अनुत्तीर्ण माना जाएगा।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
-ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
-“CA Final / Intermediate / Foundation May 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
-रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
-कैप्चा कोड भरें और ‘Submit’ बटन दबाएं।
-रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें विषयवार अंक और पास/फेल स्थिति होगी।
-भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से ही परिणाम चेक करें और किसी भी अपडेट के लिए ICAI के नोटिफिकेशन पर नजर रखें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.