
IAS PROMOTION
IAS PROMOTION : भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को बड़ा तोहफा देते हुए अपर मुख्य सचिव (ACS) में पदोन्नति दी है। 1994 बैच की IAS अधिकारी दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला को उनके मौजूदा विभागों में ही अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने शनिवार 30 अगस्त 2025 को आदेश जारी कर दिए हैं।
पदोन्नति के बाद भी दोनों अधिकारियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दीपाली रस्तोगी वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव हैं और साथ ही विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं। उनकी यह जिम्मेदारी बरकरार रहेगी। वहीं, शिव शेखर शुक्ला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं और उनके पास कई अन्य महत्वपूर्ण प्रभार भी हैं, जिनमें कोई फेरबदल नहीं हुआ है।