
Hurun India
Hurun India: मुंबई : मुंबई ने एक बार फिर अपनी पहचान को मजबूत करते हुए भारत का युवा उद्यमशीलता का प्रमुख केंद्र बनने का गौरव हासिल किया है। हाल ही में जारी ‘एवेंडस वेल्थ-हुरुन इंडिया अंडर-30 लिस्ट 2025’ में मुंबई से 15 युवा उद्यमियों को शामिल किया गया है, जिससे यह देश का सबसे अधिक अंडर-30 उद्यमी देने वाला शहर बन गया है। यह सूची 30 वर्ष से कम आयु के 79 भारतीय बिजनेस लीडर्स को सम्मानित करती है, जो टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, फाइनेंस और कंज्यूमर गुड्स जैसे क्षेत्रों में नवाचार और नेतृत्व के जरिए भारत के भविष्य को आकार दे रहे हैं।
Hurun India: यह सूची एवेंडस वेल्थ और हुरुन इंडिया की संयुक्त पहल ‘यूटीएच सीरीज’ का पहला संस्करण है, जो भारत के उभरते युवा नेताओं को मंच देने और उनकी यात्रा को उजागर करने की एक कोशिश है। इस सूची में ज़ेप्टो के 22 वर्षीय को-फाउंडर कैवल्य वोहरा सबसे युवा उद्यमी के रूप में शामिल हैं, जो भारत के तेजी से बढ़ते क्विक-कॉमर्स सेक्टर का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, 28 वर्षीय देविका घोलप इस सूची की सबसे युवा महिला उद्यमी हैं, जो ऑप्ट्रास्कैन में डिजिटल पैथोलॉजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
Hurun India: इस सूची में शामिल उद्यमियों की औसत आयु 28 वर्ष है, जो यह दर्शाती है कि भारत में युवा बहुत कम उम्र में ही नेतृत्व की भूमिका में आ रहे हैं। 79 में से 66 उद्यमी पहली पीढ़ी के संस्थापक हैं, जो भारतीय बिजनेस परिदृश्य में आत्मनिर्भरता और नवाचार की नई लहर को दर्शाते हैं। ये उद्यमी केवल स्टार्टअप नहीं बना रहे, बल्कि 64,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर चुके हैं और अब तक 5.2 बिलियन डॉलर से अधिक की इक्विटी फंडिंग भी जुटा चुके हैं।
Hurun India: सबसे अधिक उद्यमी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सर्विस सेक्टर से आते हैं, इसके बाद कंज्यूमर गुड्स और फाइनेंशियल सर्विसेज हैं। इस लिस्ट में सर्विस-आधारित कंपनियों का वर्चस्व है, जो कुल चयनित व्यवसायों का 60% हिस्सा हैं।
Hurun India: एवेंडस वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ अपूर्व साहिजवानी का कहना है कि आज के युवा उद्यमी शुरुआत से ही वैश्विक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं और व्यवसायों का तेज़ी से विस्तार कर रहे हैं। वहीं, हुरुन इंडिया के संस्थापक और प्रमुख शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने इस लिस्ट को युवा भारतीय उद्यमियों की परिपक्वता, दृढ़ता और महत्वाकांक्षा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि आज नवाचार पारंपरिक विरासत का मोहताज नहीं, बल्कि साहसिक सोच और निर्माण की लगन से प्रेरित है।