Hrithik Roshan Birthday Photo: मुंबई। बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी 2026 को अपना जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने एक्स-वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ समंदर की लहरों के बीच सेलिब्रेशन किया। इस खास मौके की झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस और करीबियों का आभार जताया।
समंदर की लहरों के बीच जश्न
ऋतिक ने अपना जन्मदिन एक बोट/याच पर मनाया। इस दौरान उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। तस्वीरों में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद और एक्स-वाइफ सुजैन खान भी नजर आईं, जो इस सेलिब्रेशन को और खास बना रही थीं।
फैंस और करीबियों का धन्यवाद
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “मेरी दुनिया को धन्यवाद। मेरे परिवार, दोस्तों, फैंस… हर उस इंसान का शुक्रिया, जिसने मुझे याद किया, संदेश भेजा, मुझे कॉल किया या मेरी खुशियों में हिस्सा लिया।”
उन्होंने आगे कहा, “जिसने मेरी याद में प्रार्थना की या मेरे लिए कुछ पल सोचा, उसके लिए भी मेरा धन्यवाद। इस धरती पर आप सभी के साथ होना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान से कम नहीं है। हम सब मिलकर जो प्यार और गूँज पैदा कर रहे हैं, वह हमेशा बनी रहेगी। प्यार के लिए धन्यवाद।”
दोस्ती का रिश्ता कायम
तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है। सुजैन अक्सर रोशन परिवार के सभी सेलिब्रेशन में शामिल होती हैं और दोनों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध देखकर फैंस काफी खुश हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
