
अचानक 300 लोगों की कैसे बिगड़ी तबियत : जान कर हैरान रह जायेंगे आप
शिवपुरी। अचानक 300 लोगों की कैसे बिगड़ी तबियत : मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अचानक 300 लोगों की तबियत एक साथ बिगड़ गई। इनमें से ज्यादातर लोगों को उल्टी -दस्त के साथ पेट में मरोड़ की भी शिकायत थी । सूचना पाकर गाँव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 91 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया । बाकी लोगों का उपचार मौके पर ही किया गया।
अचानक 300 लोगों की कैसे बिगड़ी तबियत : जानें क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में रविवार-सोमवार की रात आयोजित भंडारा में बासी भोजन करने से करीब 300 लोगों को की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी-दस्त की समस्या होने लगी।
इतनी बड़ी संख्या में एकसाथ लोगों के बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंची और उपचार प्रारंभ किया। ज्यादा तबीयत खराब होने पर 91 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य का उपचार गांव में ही किया जा रहा है।
हनुमान मंदिर में हुआ था भंडारा
करैरा अनुभाग के ग्राम मामौनीकलां में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हनुमान मंदिर की स्थापना करवाई है। शनिवार को मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मामौनीकलां व पड़ोस में स्थित मजरा टपरियन सहित लेदीपुरा के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से भोजन किया था।
अगले दिन भी बांटा गया बासी भोजन
भंडारा अधिक बन जाने के कारण काफी भोजन बच गया। इसे आयोजक मंडल ने प्लास्टिक की पालीथीन से ढंक कर रख दिया। रविवार को सभी गांव वालों को एक बार फिर सपरिवार निमंत्रण दिया गया कि गांव में कोई भी भोजन न बनाए, भगवान की प्रसादी बची है, सभी लोग प्रसाद ग्रहण करें।
लोगों ने घर ले जाकर दूसरे दिन शाम को भी खाया
इस पर गांव वालों ने रविवार की सुबह भी वासी भोजन किया। कई गांव वाले बर्तनों में भरकर भंडारे के भोजन को घर पर भी ले गए। इस तरह से उन्होंने रविवार की शाम को भी वही भोजन कर लिया। ऐसे में गांव वालों की तबीयत अचानक खराब होना शुरू हो गई।
देखते ही देखते सुबह तक गांव के करीब तीन सौ लोग बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय पर उपचार दिए जाने से सभी को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.