आवास संघ की 22वीं वार्षिक आमसभा संपन्न : एकमुश्त समझौता योजना का प्रस्ताव पारित

आवास संघ की 22 वीं वार्षिक आमसभा संपन्न : एकमुश्त समझौता योजना का प्रस्ताव पारित

रायपुर : आवास संघ की 22 वीं वार्षिक आमसभा संपन्न :- एकमुश्त समझौता योजना का प्रस्ताव पारित’आवास संघ की 22 वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

एकमुश्त समझौता योजना का प्रस्ताव पारित’छ०ग० राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित, रायपुर की 22वीं वार्षिक आमसभा दिनांक14.09.2024 (शनिवार) को ‘वृन्दावन हॉल,

आई.डी.बी.आई बैंक के पास, सिविल लाईन रायपुर में संघ के माननीय अध्यक्ष महोदय अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पूर्व मंत्री एवं संचालक माननीय सत्यनारायण शर्मा (विधायक) भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक आमसभा के पूर्व संघ के संचालक मंडल की बैठक संपन्न हुई । जिसमें अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं संचालक मंडल के सभी सदस्य माननीय सत्यनारायण जी शर्मा (पूर्व मंत्री),  इन्द्रजीत

सिंह परिहार, जयनारायण सिंह, ऋषभ पराशर, उप सचिव, छ०म० शासन, वित्त विभाग, एवं सावित्री भगत, प्रबंध संचालक उपस्थित थी। इस बैठक में निर्धारित विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए ।

तत्पश्चात् वार्षिक आमसभा’ प्रारंभ हुई। जिसमें उपस्थित सभी महानुभावों के स्वागत के पश्चात् संघ के माननीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल द्वारा संघ का ‘वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि सहकारी विधान के अनुसार प्रत्येक वर्ष आमसभा का आयोजन किया जाना आवश्यक होता है, तदानुसार इस वर्ष भी आमसभा आयोजित की गई है।

इस आमसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट का अनुमोदन किया गया एवं अन्य विषयों पर भी निर्णय लिए गए। मुख्य विषय ‘एकमुश्त समझौता योजना’ रहा जिसमें अवगत कराया गया

कि ‘एकमुश्त समझौता योजना की गत अवधि 01 जुलाई 2021 से 01 जून 2022 में कुल 503.00 लाख की वसूली प्राप्त हुई थी तथा कालातीत ऋणी सदस्यों को व्यावहारिक ब्याज में रू० 4,29,72,339.00 की तथा दंड ब्याज में रू0

See also  Sitapur assembly breaking : लोकसभा के महापर्व पर प्रकृति का अजब खेल...देखें वीडियो

2,09,24,904.00 की छूट दी गई थी। योजना की अवधि सीमित होने से कई सदस्य योजनांतर्गत लाभ से वंचित हो गए थे। अतः पुनः ‘एकमुश्त समझौता योजना’ स्वीकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया

कि अनुमोदन के लिए आयुक्त, सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, को भेजा जावे ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि गत संचालक मंडल के गत कार्यकाल में हमने भारतीय जीवन बीमा निगम मुम्बई से

एकमुश्त समझौता योजना’ कर रू० 250.55 करोड़ की छूट प्राप्त की थी तथा कुल मांग रू0 268.52 करोड़ के विरूद्ध मूलधन मात्र रू0 17.96 करोड़ में समझौता कर संघ को ऋणमुक्त किया था।

हम तो ऋणमुक्त हो गए लेकिन संघ के अनेक ऋणी सदस्यों की सोसाइटी में जमा राशि का संघ को भुगतान न होने के कारण वे ऋणमुक्त नहीं हो पा रहे हैं तथा बड़ी संख्या में न्यायालयीन कार्यवाहियों का सामना कर रहे हैं।

Mahasamund News : बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को आया मेजर हार्ट अटैक, बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती

उन्हें छूट का लाभ प्रदान करते हुए ऋणमुक्त करना आवास संघ का प्रयास है।इस अवसर पर प्राथमिक गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि जिसमें शैलेष मिश्रा, प्रबंधक, समता गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. रायपुर,  संजय

हरडीकर पारिजात गृह गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. बिलासपुर, डी.डी. विश्वास, प्राधिकृत अधिकारी, समता गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. रायपुर, मंगल सिंह, सरस्वती गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित रायपुर अनिल

गुप्ता, प्रतिनिधि न्यूतिलकनगर गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. रायपुर परसराम मरकाम, संचालक कृष्णसखा गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, रायपुर, डी.एस. मिश्रा, प्रतिनिधि आम्रपाली गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या.

See also  IPS GP Singh Case : आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

रायपुर, परिसमापक एकता गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, रायपुर गोपाल पटेलं, राजस्व कॉलोनी गृह निर्माण सह‌कारी समिति मर्यादित, बिलासपुर एवं सुमीत डडसेना मधुबन गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या. रायपुर उपस्थित थे
प्रेस प्रभारी छ०ग० राज्य सहकारी आवास संघ मर्या० रायपुर

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: