
Housefull 5 : अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज डेट आयी सामने, कॉमेडी में फिर मचाएंगे धमाल...
Housefull 5 : मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को हंसी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। साल 2025 में अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय की यह फिल्म उनकी दो गंभीर और देशभक्ति आधारित फिल्मों ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ के बाद दर्शकों के सामने एक हल्की-फुल्की कॉमेडी के रूप में आएगी।
Housefull 5 : ‘हाउसफुल 5’ से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें
जहां एक ओर ‘स्काई फोर्स’ ने अपना बजट लगभग वसूल लिया है और ‘केसरी चैप्टर 2’ भी अच्छे कारोबार की ओर अग्रसर है, वहीं ‘हाउसफुल 5’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार एक बार फिर साबित करना चाहते हैं कि उनकी कॉमिक टाइमिंग और मल्टीस्टारर फिल्मों का फॉर्मूला आज भी हिट है।
Housefull 5 : स्टारकास्ट में धमाकेदार वापसी
‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की जोड़ी फिर से दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है। इसके अलावा फिल्म में फरदीन खान, चंकी पांडे, डीनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस बार नाना पाटेकर और संजय दत्त भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
Housefull 5 : संजय दत्त ने दी कहानी की झलक
फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे संजय दत्त ने खुलासा किया है कि ‘हाउसफुल 5’ की कहानी पहले की फिल्मों से बिल्कुल अलग है। इसमें दर्शकों को नई कहानी और ताजगी भरे कॉमिक एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Housefull 5 : अक्षय का ‘हर साल हिट’ फॉर्मूला जारी
हर साल की तरह 2025 में भी अक्षय कुमार की बैक-टू-बैक फिल्में आ रही हैं। ‘हाउसफुल 5’ के बाद भी वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।