
भीषण सड़क हादसा: हाईवा ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौत
आरंग : आरंग थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तब हुई जब हाईवा ने बाइक सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों की पहचान अभनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पति-पत्नी के रूप में हुई है।
कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे गौरभाट
जानकारी के अनुसार, दंपति गौरभाट में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में आरंग थाना क्षेत्र के पास यह हादसा हो गया।
आरंग पुलिस जुटी कार्रवाई में
घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है और लोगों को सड़क पर सतर्क रहने की सीख भी देता है।