
कोयला लादे ट्रेलर से उठी ऊंची -ऊंची लपटें
कोरबा : कोयला लदे ट्रेलर से उठी ऊंची -ऊंची लपटें : बड़ी खबर शहर के मानिकपुर कोल साइडिंग से आ रही है। जहां कोयले से लदे एक ट्रेलर में आग लग गई। कोयला डंप करने के दौरान वाहन के केबिन में आग लगी। ट्रेलर में आग लगने के बाद आसमान में काला धुआं छाने लगा। चौकस वाहन चालाक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद तो ट्रेलर से ऊंची -ऊंची लपटें उठाने लगीं।
कोयला लदे ट्रेलर से उठी ऊंची -ऊंची लपटें : जानें पूरा मामला
दरअसल मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला डंप करने पहुंचे ट्रेलर में आग लग गई। कोयला डम्प करते हुए ट्रेलर में आग लग गई। वाहन का केबिन पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गया। किसी तरह ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है।