
Hera Pheri 3 Controversy: अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस, ‘हेरा फेरी 3’ से अचानक अलग होने पर फूटा गुस्सा
Hera Pheri 3 Controversy: मुंबई। पॉपुलर कॉमेडी फिल्म सीरीज़ ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म के प्रमुख कलाकार परेश रावल के अचानक प्रोजेक्ट से अलग होने के फैसले से न सिर्फ फिल्म के प्रशंसकों को झटका लगा है, बल्कि इससे नाराज़ होकर अक्षय कुमार ने उन्हें ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भी थमा दिया है।
Hera Pheri 3 Controversy: क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। फिल्म का निर्माण अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘Cape of Good Films’ के तहत हो रहा था। लेकिन शूटिंग के बीच में ही परेश रावल ने कोई स्पष्ट कारण बताए बिना फिल्म छोड़ दी।
इस फैसले से फिल्म की टीम को भारी नुकसान हुआ है। अक्षय कुमार और प्रोडक्शन टीम का कहना है कि परेश रावल के इस कदम से फिल्म को वित्तीय नुकसान के साथ-साथ प्रोजेक्ट डिले भी हो गया है। इसी वजह से अब अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस के ज़रिए परेश रावल को ₹25 करोड़ हर्जाने का नोटिस भेजा है।
Hera Pheri 3 Controversy: प्रियदर्शन ने की पुष्टि
फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हां, ये सच है। अक्षय कुमार ने फिल्म के राइट्स खरीदने में बड़ी रकम खर्च की है। हमने फिल्म की एक दिन की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। हम ‘भूत बंगला’ का सीन शूट कर रहे थे, तभी परेश रावल ने अचानक फिल्म से हटने का फैसला किया। उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की।”
Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म
यह सवाल अब भी अनुत्तरित है। प्रियदर्शन का कहना है कि परेश रावल ने उनसे किसी तरह की कोई नाराज़गी नहीं जताई, लेकिन यह भी नहीं बताया कि वे फिल्म से क्यों अलग हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब तक कोई वजह नहीं बताएगा, हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन हां, परेश जी मुझसे संपर्क नहीं कर रहे हैं।”
Hera Pheri 3 Controversy: फैंस का टूटा दिल
‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। ऐसे में ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर जबरदस्त उत्साह था। लेकिन अब यह विवाद फिल्म की रिलीज़ को प्रभावित कर सकता है। बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म की पूरी फंडिंग अक्षय कुमार ने खुद की जेब से की है, यानी प्रोजेक्ट को बिना किसी उधारी के बनाया जा रहा था। ऐसे में परेश रावल के हटने से अक्षय को व्यक्तिगत रूप से बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.