
Hera Pheri 3 Controversy
Hera Pheri 3 Controversy: मुंबई। हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार ने पहली बार हेरा फेरी 3 विवाद पर चुप्पी तोड़ी। अभिनेता परेश रावल को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, “मेरे को-स्टार को बेवकूफ कहना पूरी तरह गलत है। मैं 32 वर्षों से परेश जी के साथ काम कर रहा हूं। वे एक शानदार कलाकार हैं और मैं उनसे लगातार कुछ नया सीखता हूं।”
Hera Pheri 3 Controversy: यह मंच इस चर्चा के लिए उचित नहीं– अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि हेरा फेरी 3 विवाद अब कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बन चुका है, इसलिए वे इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहेंगे। “यह एक गंभीर मामला है और इसे कोर्ट में सुलझाया जाएगा। मंच पर इस विषय पर चर्चा करना सही नहीं होगा।”
Hera Pheri 3 Controversy: क्या है पूरा विवाद
विवाद तब शुरू हुआ जब परेश रावल ने Hera Pheri 3 से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए “बेवकूफ” तक कह दिया। मामले को बढ़ता देख उनके वकील ने बयान जारी कर कहा कि:
-
परेश रावल ने काफी पहले ही फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया था।
-
स्क्रिप्ट या कलाकारों को लेकर कोई मतभेद नहीं था।
-
उन्होंने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस को औपचारिक जवाब भी भेजा था।
Hera Pheri 3 Controversy: अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का पक्ष
दूसरी ओर, अक्षय कुमार की कंपनी के कानूनी प्रतिनिधियों का कहना है कि परेश रावल का फिल्म छोड़ना अचानक और नुकसानदायक था। इसके चलते उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया, और मामला अब कोर्ट में लंबित है।