Helicopter Emergency Landing
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Helicopter Emergency Landing
Helicopter Emergency Landing: देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ की ओर जा रहे एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें पायलट को मामूली चोटें आई हैं। बाकी सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है।
Helicopter Emergency Landing: घटना के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर नीचे खड़ी एक कार पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार में कोई सवार नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। यह हादसा बडासू हेलीपैड से केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर के रास्ते में गुप्तकाशी के पास हुआ।
Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग आवश्यक हो गई। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं और जांच जारी है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का भयावह दृश्य देखा जा सकता है।
उत्तराखंड: तकनीकी दिक्कत के कारण हेलीकॉप्टर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे।
हादसे में पायलट को मामूली चोट आई।
एक कार भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
राहत की बात है कि जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। #Uttarakhand pic.twitter.com/229RyHkMWj
— Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) June 7, 2025
Helicopter Emergency Landing: इस साल केदारनाथ धाम की यात्रा 2 मई से शुरू हुई है और अब तक देशभर से 22 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। पिछले 37 दिनों में करीब 26 हजार यात्री हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ पहुंचे हैं।
Helicopter Emergency Landing: इसी साल 17 मई को भी एम्स ऋषिकेश का हेलीकॉप्टर एंबुलेंस तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ में क्रैश लैंडिंग कर चुका है। उस दौरान हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जो सुरक्षित रहे थे। यह दोनों घटनाएं केदारनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती हैं। पर्यटन विभाग और प्रशासन को इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और हेलीकॉप्टर सेवा की सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने की आवश्यकता है, ताकि तीर्थयात्रियों की जान जोखिम में न पड़े।