
Heavy rains in Mumbai
Heavy rains in Mumbai: मुंबई: महाराष्ट्र में मॉनसून ने इस बार 12 दिन पहले दस्तक दे दी है। मुंबई, ठाणे और पालघर समेत कई तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसे ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया। तटीय जिलों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
उड़ानों पर असर
खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें डायवर्ट की गई हैं। गोवा से मुंबई जाने वाली फ्लाइट AIC604 को इंदौर भेजा गया, जबकि AIC614 को अहमदाबाद वापस लौटना पड़ा। मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाली कई उड़ानों को अन्य शहरों की ओर मोड़ा गया है।
कमजोर इमारतें खाली, मछुआरों को चेतावनी
तटीय क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका के बीच मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। बीएमसी ने मुंबई में 96 कमजोर इमारतों को खाली करवाया, और 3,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
बीएमसी की तैयारियां
मॉनसून को देखते हुए बीएमसी ने नालों की सफाई और पंपिंग सेट लगाने का काम शुरू किया है, लेकिन भारी बारिश से यह कार्य बाधित हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से न निकलने और आपात स्थिति में बीएमसी हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की है।