
Health Care : मखाने का सुपर हेल्दी और झटपट तैयार होने वाला नाश्ता...
ASIAN NEWS BHARAT – Top Breaking and Latest Hindi News
Top Breaking and Latest Hindi News of Raipur, Chhattisgarh, MadhyaPradesh, Uttar Pradesh and pan India
Health Care : मखाने का सुपर हेल्दी और झटपट तैयार होने वाला नाश्ता...
मखाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, और सुबह का नाश्ता इसे खाने का सबसे सही समय है। मखाने में भरपूर कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है और शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। खास बात यह है कि इसे बिना भूने भी आसानी से तैयार किया जा सकता है। मखाने का नाश्ता बनाने के लिए 1 कटोरी फूले हुए मखाने लें। इन्हें चाहें तो बिना भुने ही इस्तेमाल करें या हल्का सा घी में 5 मिनट रोस्ट कर लें। इसके बाद कड़ाही में दूध डालकर मखानों को पकाएं। जब दूध हल्का गाढ़ा हो जाए, तो गैस बंद कर दें। अपनी पसंद के अनुसार इसमें ड्राई फ्रूट्स, चीनी, गुड़ वाली शक्कर या ठंडा होने पर शहद मिला लें। यह नाश्ता न सिर्फ पौष्टिक है, बल्कि आपको दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखता है और कई बीमारियों के खतरे को भी कम करता है।
पहला तरीका- मखाने का नाश्ता बनाने के लिए आपको 1 कटोरी मखाने लेने हैं। इसके लिए मोटे साइज के फूले-फूले मखाने चुनें। कड़ाही में मखाने डालकर 1 स्पून घी के साथ हल्का रोस्ट सा कर लें। आप चाहें तो ऐसे ही बिना भूने मखाने को डाल सकते हैं। 5 मिनट तक भूनने के बाद कड़ाही में दूध डाल दें। अब मखाने और दूध को पकने दें। जब दूध हल्का गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। आप इसमें अपनी पसंद के दूसरे ड्राई फ्रूट्स साबुत या काटकर डाल सकते हैं। अब इसमें चीनी या फिर गुड़ वाली शक्कर मिला दें। आप चाहें तो इसे हल्का ठंडा होने पर शहद मिलाकर भी खा सकते हैं।
यह नाश्ता न सिर्फ सेहतमंद है बल्कि स्वाद में भी लाजवाब है। इसे बनाने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए परफेक्ट है। 1 कटोरी मखाने लें और इन्हें हल्का सा भून लें। भुनने के बाद मखानों को ठंडा कर मिक्सी में दरदरा पीस लें। अब एक पैन में दूध गर्म करें और उसमें पिसे हुए मखाने डालें। इसे लगातार चलाते रहें ताकि कोई गुठली न बने। दूध की गाढ़ाई आप अपनी पसंद के अनुसार रख सकते हैं।
स्वाद और पोषण बढ़ाने के लिए इसमें ड्राई फ्रूट्स (जैसे बादाम, काजू) काटकर या हल्का रोस्ट कर डालें। गाढ़ा हो जाने पर अपनी पसंद के अनुसार चीनी, गुड़ या शहद मिलाएं। आप इसे चिरौंजी और केसर डालकर भी स्वादिष्ट बना सकते हैं। यह मखाने की खीर जैसी डिश है जिसे हफ्ते में 1-2 बार जरूर खाएं। यह नाश्ता शरीर को तुरंत एनर्जी और ताकत देता है और आपको दिनभर एक्टिव बनाए रखता है। बच्चों के लिए यह एक हेल्दी और स्वादिष्ट ऑप्शन है जो उन्हें फिट और एनर्जेटिक बनाएगा।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.