
Kedarnath Dham : कड़ाके की ठंड में भक्तों की भारी भीड़...
Kedarnath Dham : केदारनाथ : केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के चलते कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है, तो वहीं श्रद्धालुओं की आस्था के सामने ठंड भी फीकी पड़तीनजर आ रही है।
बता दें कि बीते दो दिनों से हुई बारिश के कारण यात्रा में आने वाले भक्तों को परेशानियां भी झेलनी पड़ी, हम आपको तस्वीरों में सुबह सुबह कड़ाके की ठंड में मन्दिर के प्रांगण में भक्तो की भीड़ दिखा रहे हैं।
कि कैसे भोले नाथ के प्रति भक्तों की धार्मिक आस्था के सामने सब पीछे छूट गया, ओर भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।
Kedarnath Dham
वही आज बारिश थम गई है ओर हल्ली धूप खिलने लगी है, मगर उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमपात होने से कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है।
इधर निचले इलाकों में ग्रामीण कृषकों की धान आदि फसलें भी तैयार हो रही है, मौसम खराब होने से कृषकों की चिंता भी बढ़ने लगी है।बारिश थमते ही कृषक कटाई-मड़ाई में जुट गए हैं।
लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक ओर नुकसान के कारण हमें फसलों को जल्दी काटना पड़ रहा है।