
Haryanvi Model Sheetal Murder
Haryanvi Model Sheetal Murder: मुंबई/पानीपत: हरियाणा की मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को शक है कि शीतल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके करीबी रहे सुनील कुमार ने की है। घटना के बाद से फरार चल रहे सुनील को अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। शीतल का शव हरियाणा के सोनीपत जिले में एक नहर के पास से बरामद हुआ है। शव की हालत देख कर अंदेशा है कि उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है और शव को खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां परिजन और पुलिस मौजूद हैं।
Haryanvi Model Sheetal Murder: 5 साल पुराना रिश्ता
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शीतल पिछले कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी और उसका सुनील नामक एक युवक से गहरा रिश्ता था। दोनों पहले से शादीशुदा थे लेकिन पिछले पांच वर्षों से एक-दूसरे के बेहद करीब थे। पुलिस को आखिरी बार शीतल को सुनील के साथ उसी कार में देखा गया था, जो बाद में नहर के पास लावारिस हालत में मिली। यह गाड़ी सुनील के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। इसी के बाद शक की सुई सुनील की ओर घूमी और उसकी तलाश शुरू की गई।
Haryanvi Model Sheetal Murder: हत्या की वजह क्या
पानीपत पुलिस इस सनसनीखेज मामले की हर एंगल से जांच कर रही है हत्या की वजह, संभावित जगह, और कोई अन्य सहयोगी तो नहीं? इन सभी पहलुओं पर काम चल रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
Haryanvi Model Sheetal Murder: इलाके में फैली दहशत
शीतल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही दर्ज हो चुकी थी। लेकिन जब शव की पहचान हुई, तो पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे इलाके में इस घटना से दहशत और आक्रोश फैल गया है। परिजन जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।