
Haryana Assembly Elections
Haryana Assembly Elections : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में भगदड़ मच गई है…. बुधवार शाम को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे गिरने शुरू हो गए….
वहीं रानियां, महम, बाढड़ा, थानेसर, उकलाना, सफीदों, पृथला, रेवाड़ी में बगावत दिखी। रणजीत चौटाला ने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है… टिकट कटने के बाद रतिया के भाजपा विधायक लक्ष्मण नापा ने इस्तीफा दे दिया…
रोहतक के महम से भाजपा के 2019 में कैंडिडेट रहे शमशेर सिंह खरखड़ा, सोनीपत के जिला उपाध्यक्ष संजीव वलेचा और भाजपा किसान मोर्चा चरखी दादरी के जिलाध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले चेयरमैन ने भी पार्टी को भी अलविदा कह दिया….
इसके अलावा हिसार की उकलाना रिजर्व सीट से जेजेपी के पूर्व विधायक अनूप धानक को टिकट देने से नाराज पार्टी के नेता शमशेर गिल और पूर्व उम्मीदवार सीमा गैबीपुर ने भी पार्टी छोड़ दी है… हिसार में कमल गुप्ता को टिकट मिलने पर पहले ही बगावत की घोषणा करने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष तरूण जैन भी पार्टी छोड़ने का ऐलान करने वाले हैं…
Haryana Assembly Elections
वहीं, सोनीपत से भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक संजय ठेकेदार ने भी भाजपा छोड़ दी है… चरखी दादरी के बाढड़ा सीट से विधायक रहे सुखविंद्र श्योराण ने प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा के पद से इस्तीफा दे दिया है… इसके अलावा परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेट सतीश खोला भी बगावत पर उतर आए हैं….
रानियां से देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला की टिकट कटने पर उन्होंने आज सिरसा में अपने निवास स्थान पर समर्थकों की बैठक बुलाई है…. रणजीत चौटाला सरकार में बिजली मंत्री हैं और हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत नहीं सके थे… अब टिकट कटने के बाद वह आगामी रणनीति बनाएंगे…
रणजीत चौटाला निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं…. हालांकि, वह कांग्रेस के भी संपर्क में हैं… सोनीपत से कविता जैन भी बगावत पर उतर आई हैं..। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं..
कविता जैन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रह चुके राजीव जैन की पत्नी हैं… हिसार में भाजपा के मौजूदा विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की खुले तौर पर आलोचना करने वाले और दोबारा टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने की घोषणा करने वाले भाजपा नेता तरूण जैन ने बगावत कर दी है… उन्होंने सुबह 10 बजे अपने आवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई है।