
आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ( X ) के माध्यम से हर्षित सिंघानिया ने युवाओं को “समाज की रीढ़ की हड्डी” कहते हुए शुभकामनाएं दी।
हर्षित सिंघानिया ने कहा, “युवा समाज की रीढ़ की हड्डी है, पूरी दुनिया में युवाओं की उपलब्धियों को बढ़ावा देने और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। यह दिन युवाओं की अपार क्षमता और जीवन शक्ति की याद दिलाता है।”
हर्षित आगे कहते है – “एक स्थायी और समावेशी भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के विकास में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होती है। जिसके लिये युवाओं का शिक्षित एवं जागरूक होना अति आवश्यक है।”
Check Webstories