Check Webstories
Singhania Buildcon : हर्षित लैंडमार्क के मानसून आफर में किफायती दरों में लग्जरियस फ्लैट्स खरीदने का सुनहरा मौका, 10 प्रतिशत छूट का उठाएं फायदा
रायपुर। Singhania Buildcon: प्रदेश में रियल इस्टेट में अग्रणी संस्थान सिंघानिया बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क में मानसून आफर में किफायती दरों में प्रीमियम फ्लैट्स खरीदने का सुनहरा मौका पेश किया जा रहा है। यहां किफायती दरों में आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं।
Singhania Buildcon: हर्षित लैंडमार्क के डी, ई ,एफ और जी ब्लाक में लगभग 400 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं। हर्षित लैंडमार्क 750 फ्लैट का विशाल प्रोजेक्ट है, इसमें बजट फ्लैट्स से लेकर शानदार लग्जरियस फ्लैट भी हैं। राजधानी रायपुर के देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एम्स के पास तैयार हर्षित लैंडमार्क आपके लिए फायदे का सौदा बनने जा रहा है।
एम्स के करीब लग्जरियस अपार्टमेंट हर्षित लैंडमार्क में घर खरीदने का मौका
शहर में सबसे लग्जरियस अपार्टमेंट में शामिल हर्षित लैंडमार्क के जी टावर्स में सभी प्रकार के कमर्शियल प्रापर्टी हैं। भूतल एवं प्रथम तल पर बहुत ही शानदार और बुटिक दुकानें उपलब्ध हैं और द्वितीय तल पर आफिस स्पेस उपलब्ध है। इसके अलाव एजूकेशन हब, मॉल्स और मेट्रो सिटी की सभी सुवधिाएं मात्र 15 मिनट की दूरी पर स्थित हैं।
Singhania Buildcon: इसके हर्षित लैंडमार्क कालोनी में ओपन गार्डन, सीसीटीवी कैमरा, जिम, पूजा स्थल एवं बच्चों के खेलने के लिए किड जोन के साथ कालोनी की सुरक्षा के लिए मजबूत बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है। हर्षित लैंडमार्क में पर्यावरण मानकों के अनुरूप में हरियाली वाले प्लांट आपको यहां लक्जरी मैट्रो लाइफ का अहसास कराएंगे।
हर्षित गोल्डसिटी में प्लास्ट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट
सिंघानिया बिल्डकान के हर्षित गोल्डसिटी में ग्राहकों के लिए 600 से 1700 स्क्वायर फिट के पूर्ण विकसित प्लास्ट किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। इस प्रीमियम रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट में आपके लिए स्वीमिंग पूल, कम्यूनिटी हाल, जिम, इंडोर गेम्स और पर्यावरण के मानकों के अनुरूप गार्डन की सुविधा मिलेगी जो आपके परिवार को मेट्रोसिटी का अहसास कराएगी।
Singhania Buildcon: हर्षित गोल्डसिटी में प्लास्ट बुक कराने वाले ग्राहकों को सभी सुविधाएं इस प्रोजेक्ट के करीब ही मिल जाएगी। हर्षित गोल्डसिटी के करीब एनएच गोयल इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एमजीएम आई हास्पिटल स्थित हैं। जो राजधानी रायपुर में घर खरीदने वालों के लिए हर्षित गोल्डसिटी को और भी खास बना देता है। इसके अलावा यहां बुकिंग करने वालों को पास ही में स्थित अंबूजा मॉल की सुविधा मिलेगी जहां आप हॉलीडे विकेंड पर अपने परिवार के खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा एम्स के करीब गुमा में स्थित हर्षित हारमोनी में प्लास्ट और मकान की बुकिंग में मानसून आफर का लाभ दिया जा रहा है।
तो फिर देर किस बात की …आज ही हर्षित लैंडमार्क में अपने लिए लग्जरियस फ्लैट्स और प्लाट्स बुक कराएं और पाएं सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के स्पेशल मानसून आफर का लाभ। हर्षित लैंडमार्क में बुकिंग कराने के लिए ज्यादा जानकारी लेने हमारे हेड आफिस में आएं और स्पेशल आफर का फायदा उठाएं।
Singhania Buildcon:हमारा पता:.
सिंघानिया बिल्डकॉन
महोबा बाजार हीरापुर चौक, श्याम चैंबर्स
मोबाइल नंबर.9827321321
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.