
Harsha Karate Academy
Harsha Karate Academy द्वारा 2 सितंबर 2024 सोमवार को बेल्ट ग्रेडिंग समारोह(Belt ceremony) का आयोजन अंजुमन उर्दू गर्ल्स स्कूल मोती बाग के पास मे किया गया।
कोच हर्षा साहू ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में….मनोज वर्मा उप नेता प्रतिपक्ष नगर निगम , छत्तीसगढ़ के जाने माने वकील फैज़ल रिज़वी जी,क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा जी अंतरराष्ट्रीय हॉकी
खिलाड़ी सुश्री नीता डुमरे जी,तेजस्विनी फाउंडेशन के मो सिराज ख़ान हर्षा कराते एकेडमी के संचालक राजा दुबे अवाम समाजसेवी अनुभूति श्रीवास्तव अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को टेक्निकल कराते की परीक्षा पास
करने वाले बच्चों को बेल्ट सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया
जिसमें Harsha Karate Academy से अनेक बच्चों की Belt Grading हुई जिसमें विगत 10 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय कराते
खिलाड़ी हर्षा साहू और राजा दुबे से प्रशिक्षण प्राप्त कर। आज सुयश सिक्का को ब्लैक बेल्ट की प्राप्ति हुई सुयश सिक्का कराते की कई नेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके है