Harmanpreet Kaur : नई दिल्ली। भारत की प्रमुख प्राइमरी TMT बार निर्माता कंपनी श्याम स्टील ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह साझेदारी खेल और निर्माण क्षेत्र में लीडरशिप, रेज़िलिएंस और ट्रस्ट जैसे साझा मूल्यों को और मजबूत करती है।
Harmanpreet Kaur : श्याम स्टील के डायरेक्टर ललित बेरीवाला ने कहा कि हरमनप्रीत की ऑन और ऑफ फील्ड लीडरशिप कंपनी के “परपज़ और स्ट्रेंथ” फोकस को पूरी तरह दर्शाती है। वहीं, डायरेक्टर मेघा बेरीवाला गुप्ता ने बताया कि महिलाओं का होम-बिल्डिंग और परिवार के वित्तीय फैसलों में बढ़ता प्रभाव इस साझेदारी को और महत्वपूर्ण बनाता है।
Harmanpreet Kaur : हरमनप्रीत कौर ने कहा कि श्याम स्टील का “अपना घर” प्लेटफॉर्म—‘नींव से प्रवेश तक’—होम-बिल्डिंग की सभी जरूरतों के लिए एक वन-स्टॉप समाधान प्रदान करता है, जो परिवारों को अपने घर बनाने के हर स्टेज पर जिम्मेदार निर्णय लेने में मदद करता है।
Harmanpreet Kaur : इस साझेदारी के तहत हरमनप्रीत कौर डिजिटल प्लेटफॉर्म “अपना घर ऐप” के जरिए भी सक्रिय रहेंगी, जो प्लानिंग से लेकर फाइनल पज़ेशन तक होमओनर्स को मार्गदर्शन और सपोर्ट प्रदान करता है।
Harmanpreet Kaur : श्याम स्टील की इस स्ट्रैटेजिक साझेदारी का उद्देश्य सिर्फ ब्रांड प्रमोशन नहीं, बल्कि महिलाओं को इंफ्रास्ट्रक्चर और होम-बिल्डिंग फैसलों में प्रभावशाली स्टेकहोल्डर के रूप में पहचान देना है। इस पहल के जरिए कंपनी अपने कैंपेन “स्ट्रॉन्ग वुमन। स्ट्रॉन्ग स्टील। स्ट्रॉन्ग इंडिया।” को मजबूत कर रही है, जो जिम्मेदार निर्णय और मजबूत होम्स के माध्यम से मजबूत राष्ट्र बनाने की सोच को दर्शाता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
