
राजनांदगांव : महिला स्वासहायता समूह की हरियाली बहने इस बार जल प्रदूषण और अन्य प्रकार के केमिकल प्रदूषण की रोकथाम के लिए टेसू के फूल का गुलाल बनाने का काम इस बार कर रही है। पिछली होली में अभियान छोटे रूप में किया गया था
इसमें 100 गांव से 50-50 महिलाएं कई दिनों से टेसू के फूल इकट्ठा करने का काम कर रही हैं सीरी में हरियाली बहनों को गुलाल बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी ।
महिला समूह की हरियाली 5000 बहने हजारों पैकेट टिशु के फूल के गुलाल बनाएंगे और अपने परिचित रिश्तेदार और गांव के लोगों के बीच मार्केटिंग करेंगे। हरियाली बहन के ऐसा अभियान से होली के दौरान हो रहे केमिकल और पानी के प्रदूषण को रोकने में अहम भूमिका अदा करेंगे।