Haridwar: हरिद्वार। सनातन आस्था के प्रमुख केंद्र हरकी पैड़ी की धार्मिक मर्यादा बनाए रखने के लिए श्री गंगा सभा ने बड़ा कदम उठाया है। हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट लिखा है कि ‘अहिंदू व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः निषेध है’। इसके साथ ही तीर्थ क्षेत्र की पवित्रता बनाए रखने के लिए ड्रोन उड़ाना और फिल्मी गानों पर रील्स या वीडियो बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Haridwar: गंगा सभा ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की रील्स वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालिया एक घटना ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो युवक अरबी वेशभूषा में हरकी पैड़ी के घाटों पर घूमते और खुद को दुबई का निवासी बताते नजर आ रहे थे। इस वीडियो से तीर्थ पुरोहितों में भारी नाराजगी फैली। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Haridwar: गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि हरकी पैड़ी सनातन धर्म का पवित्र केंद्र है और यहां गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए। उन्होंने 1916 के म्युनिसिपल बायलॉज को सख्ती से लागू करने, सरकारी कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों पर भी यह नियम लागू करने की मांग की। गौतम ने प्रशासन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मां गंगा की अस्मिता और परंपरा की रक्षा सर्वोपरि है।
