
Harda Accident : ट्रक की चपेट में आने से 2 सगे भाइयों सहित 4 लोगों की मौत
Harda Accident : हरदा : टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम खिड़कीवाला के खाद से भरा ट्रक पलटने के दौरान बाईक सवार युवक दूसरे ट्रक की चपेट मे आ गए, जिससे चारो दोस्तों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शवो को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतको मे दो सगे भाई शामिल है।
वीओ – जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम खिड़कीवाला के पास ट्रक की चपेट में आने से चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवो के पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहा चारो के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी कक्ष मे रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार टिमरनी निवासी गौतम पिता शैलेंद्र कौशल, प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल, यशराज पिता राजेश मंडलेकर एवं जुनैद हुसैन पिता इकबाल हुसैन चारों एक ही मोटरसाइकिल से हरदा की तरफ आ रहे थे। वहीं खाद से भरे दो ट्रक टिमरनी की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान खिड़कीवाला गांव के पास एक ट्रक बाइक सवारों को बचाने में अचानक अनिंयत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। लेकिन बाइक सवार दूसरे ट्रक की चपेट में आ गये। जिससे चारों युवक ट्रक के पहियों में दब गए। जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।