
Happy Hindu New Year 2024
डीग ,अमित यादव
Happy Hindu New Year 2024 : डीग : हिन्दू मान्यता अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव संवतसर बड़े ही हर्ष और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्या भारती द्वारा संचालित बालिका आदर्श विद्या मंदिर एवं माध्यमिक विद्या मंदिर डीग द्वारा प्राचीन लक्ष्मण जी

Happy Hindu New Year 2024 : के मंदिर और जल महल स्थित सिंहपोल गेट पर नवसंवतसर को दर्शाती रंगोली बनाई गयीं जो भारतीय संस्कृति के प्रतीक तथा पाश्चात्य संस्कृति का त्याग कर हिन्दू नव संवतसर का सन्देश दिया ।
वहीं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान करने का संदेश देती हुई रंगोली विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा बनाई गयी । वहीं नूतन वर्ष के मौके पर आदर्श विद्या मंदिर की शिक्षिकाओं और बालिकाओं द्वारा आगंतुक नागरिकों को तिलक लगाकर
व प्रसाद वितरण कर नव संवतसर की बधाई और शुभकामनायें दी गयीं ! इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदयसिंह , शिक्षक बृजेश शर्मा, राजेश शर्मा सहित विद्या भारती संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य एवं आदर्श विद्या मंदिर के बालक और बालिका मौजूद रहे !