Hansraj Raghuvanshi
Hansraj Raghuvanshi: भोपाल: गायक हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने खुद को लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताते हुए 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। हंसराज के सिक्योरिटी गार्ड ने मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मोहाली के जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 351(2), 308(5) और आईटी एक्ट 67 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
Hansraj Raghuvanshi: आरोपी ने हंसराज की शादी में शामिल होकर परिवार से नजदीकी बनाई और खुद को उनका छोटा भाई बताकर लोगों से ठगी शुरू की। वह महंगे गिफ्ट्स की मांग कर रहा था। राहुल ने ‘राहुल रघुवंशी’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और हंसराज से फॉलोबैक करवाया। तीन साल पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान उसकी हंसराज से पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह उनके कार्यक्रमों में अक्सर शामिल होता रहा।
Hansraj Raghuvanshi: हंसराज के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि आरोपी ने ठगी के साथ-साथ धमकी भरे कॉल किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें गायक हंसराज रघुवंशी महादेव के भक्त है। उन्होंने ने महादेव से जुङी कई गाने गए है, जिनमें से ‘मेरा भोला है भंडारी’ सबसे से प्रसिद्ध गाना है।






