
Gwalior Viral Video कट्टा दिखाते युवती ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए फोटो....वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर : Gwalior Viral Video : ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट युवती के द्वारा अवैध कट्टे के साथ पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने जब युवती को हिरासत में लिया तो उसने अपने बॉयफ्रेंड के द्वारा फोटो खींचने के लिए कट्टा लेना बताया।
जिसके बाद पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कट्टा और मॉडिफाई बुलट बाइक को जप्त किया है। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के सोशल मीडिया पर एक अवैध कट्टे के साथ युवती का फोटो वायरल हुआ था। वहां वायरल फोटो पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर रोड स्थित स्पा सेंटर में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट युवती का था।
तत्काल पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर पहुंचकर रिसेप्शनिस्ट युवती को हिरासत में ले लिया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वायरल फोटो में दिख रहा कट्टा उसके बॉयफ्रेंड सुनील जाट ने फोटो खींचने के लिए दिया था
और उसने फोटो खींचकर उसे वापस कर दिया था। तभी पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड की लोकेशन निकाल कर चेकिंग लगाई तो उसे मॉडिफाई बुलट मोटर साइकिल से आता देख उसे धर दबोच लिया।
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ पर उसने अपना नाम सुनील जाट निवासी डबरा का बताया।
तभी पुलिस उसे पड़कर थाने ले आई जहां उसकी बुलट मोटर साइकिल और कट्टे को जप्त कर लिया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।