
Gwalior News : युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला, लाश बोरे में ठूंसकर नहर में फेंका
Gwalior News : ग्वालियर : ग्वालियर में युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद युवती की लाश बोरे में ठूंसकर घाटीगांव-मोहना के बीच नहर में फेंक दी गई।
लाश पानी में उतराती मिली है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है, इसलिए पूरी कहानी स्पष्ट नहीं है। पुलिस को आशंका है- हत्या कहीं और की गई है, लाश यहां फेंकी गई।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।घाटीगांव-मोहना के बीच नहर के रपटे के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे, यहां बोरा पानी में उतराता दिखा। कुछ देर में पुलिस भी यहां पहुंच गई।
जब बोरे को बाहर निकाला गया तो इसमें से युवती की लाश निकली। युवती सलवार सूट पहनी हुई थी। बाल खुले हुए थे। लाश जिस स्थिति में मिली, उससे स्पष्ट है- उसकी हत्या कर लाश यहां फेंकी गई है।
Gwalior News :
हत्या भी 24 से 36 घंटे पहले ही की गई होगी, क्योंकि लाश सड़ी नहीं थी।पानी भर जाने से लाश फूल गई थी। पुलिस ने मृतका के फोटो ग्वालियर के सभी थाने और आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेज दिए हैं।
Kawardha Breaking : बोड़ला जनपद के घूसखोर बाबू को कलेक्टर ने किया निलंबित
खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस हाईवे पर लगे कैमरों को पुलिस देख रही है। यहां तक लाश एक व्यक्ति नहीं ला सकता, आशंका है- हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी है.