
Gwalior News : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अलग अंदाज
Gwalior News : ग्वालियर : मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक अलग अंदाज देखने को मिला मंत्री तोमर आज ग्वालियर के फूलबाग स्थित साई बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंचे जहां
पर कुछ माताएं बहनें ढोलक मंजीरा बजाकर भजन कीर्तन कर रही थी और इस दौरान जब मंत्री की निगाह भजन करती बहनों पर पड़ी तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और माता बहनों के पास बैठ मजीरा बजाते हुए भजन में
लीन होते नजर आए,इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा ये सौभाग्य साई बाबा मंदिर में मुझे अपनी बहनों और मातृ शक्ति के साथ भजन करने का सौभाग्य मिला है,और मैं अपने आप को बड़ा सौभाग्यशाली समझता हूं।
आज बहनों का आशीर्वाद जो मुझ पर है उनके सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना ये मुझ सेवक का दायित्व है। जिसे हम पूरा करेंगे।साथ ही आज साई बाबा मंदिर में दर्शन कर मैने यही प्रार्थना की
बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले 5 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्म समर्पण
के शहर के चौमुखी विकास हो, युवाओं के रोजगार के अवसर हो, और एक वातावरण अच्छा बने जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहे और खुश रहे। और लगातार मुझे ऐसे ही इन माता बहनों का आशीर्वाद मिलता रहे।