
Gwalior News : रहस्यमयी स्त्री : आधी रात को घंटी बजाकर लोगों को घर से बाहर बुलाती है....पढ़े पूरी स्टोरी
Gwalior News
ग्वालियर ,भूपेन्द्र भदौरिया
Gwalior News : ग्वालियर शहर के चंदन नगर क्षेत्र में एक महिला द्वारा देर रात लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाने व घंटी बजाने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद दहशत का माहौल है।इस बात की सूचना मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने सत्यता जानने के लिए पुलिस अधिकारियों को नियुक्त कर दिया। जब जांच की गई
Rajim Navapara : अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 50 हाइवा जप्त…..
Gwalior News : तो एक अलग ही कहानी सामने आई। पता चला कि महिला ने सिर्फ 8 जून 2024 को ही देर रात दो-तीन घरों के दरवाजे खटखटाए थे।वीडियो में दरवाजा खटखटाते या घंटी बजाते दिख रही महिला आपागंज पुलिस चौकी के पास अपने दोस्त विक्की के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहती है। उसका अपने पति से तलाक हो चुका है
Gwalior News
और उसके एक छह साल की बच्ची भी है।विक्की शाक्य से आठ जून को झगड़ा हो गया और वह उसे छोड़कर कहीं चला गया था। जिस पर उसने विक्की की तलाश में रोते हुए चंदन नगर के कुछ घरों की घंटी बजाई थी। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक जादौन ने बताया कि जब उस महिला के दोस्त विक्की शाक्य निवासी घासमंडी से पूछताछ की तो उसने बताया
Odisha Oath Ceremony : ओडिशा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम साय
कि वह बाड़ा पर एक दुकान पर काम करता है और उक्त महिला से करीब छह साल पहले मुलाकात हुई थी, तभी से उसके साथ रहता है और वह दोनों शादी करना चाहते हैं। उसने मुझे तलाशने के लिए कुछ घरों की घंटी बजाई थी, उसके बाद मेरे घर पर आ गई थी। उसका घंटी बजाने को लेकर कोई गलत उद्देश्य नही था वह मुझे खोज रही थी।इनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.