
Gwalior Marriage Garden Fire : मैरिज गार्डन में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप
ग्वालियर, भूपेन्द्र भादौरिया
Gwalior Marriage Garden Fire : ग्वालियर : ग्वालियर शहर के सबसे प्रतिष्ठित मैरिज गार्डन में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग पहले संगम वाटिका में लगी फिर जैसे ही आग ने विकराल रूप लेते ही उसके बाद पास मे ही बने रंगमहल गार्डन को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के एजी ऑफिस पुल के पास की है।
Gwalior Marriage Garden Fire : वही आपकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाडिया आग बुझाने में जुटी । और लगभग डेढ़ से 2 घंटे की बड़ी मस्कत के बाद आज पर काबू पाया गया। हालांकि आग की इस किसी जनहानि की फिलहाल खबर नही है।लेकिन इन मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा कहीं ना कहीं फायर सेफ्टी की अनदेखी को लेकर अक्सर गंभीर आरोप लगते रहते हैं
और लापरवाही के चलते बड़े हादसे को अंजाम देखने को मिलते हैं और ऐसा ही हादसा ग्वालियर में शुक्रवार देर रात देखने को मिला जिसमें एक साथ दो मैरिज गार्डन में आग लग गई।आग एयर कंडीशन में ब्लास्ट से हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की थी साथ ही गार्डन में मौजूद ज्वलनशील पदार्थो की बजह से आग ओर अधिक विकराल रूप ले लिया
हादसे के वक्त संगम मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था वही मौके पर करीब 30 से 40 फायरब्रिगेड गाड़ी पहुँची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया ।हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर एसपी समेत नगर निगम के भी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि, करीब 40 गाड़ियों के जरिये आग और काबू पाने के प्रयास किये गए
इसके साथ ही एयरफोर्स, डीआरडीओ समते अन्य जगह से भी आग बुझाने के लिए मदद बुलाई गई है. अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नही हुई हैं।बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब संगम मैरिज गार्डन में इस तरह की कोई घटना हुई है। इससे पहले भी एक बार इसी गार्डन में बड़ी आग लग चुकी है
इसके बाद नगर निगम द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी नॉर्म्स को पूरा करने और उन्हें व्यवस्थित करने के आदेश जारी किए गए थे बावजूद इसके संगम मैरिज गार्डन के संचालकों ने नगर निगम स नोटिस को ताक पर रख दिया और कोई सुधार नहीं किया यह एक बड़ी वजह रही जिसकी वजह से शुक्रवार रात एक बार फिर अग्नि जैसी घटना इस गार्डन में देखने को मिली