Check Webstories
ग्वालियर। Gwalior Crime News : विनय नगर इलाके में एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवती ने अपने मंगेतर को वीडियो कॉल किया और फिर गले में फंदा डाल लिया। घटना से घबराए मंगेतर ने तत्काल इसकी जानकारी युवती के चचेरे भाई को दी, लेकिन जब तक चचेरा भाई घर पहुंचा, तब तक युवती दम तोड़ चुकी थी।
घटना का पूरा विवरण
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहने वाली अंशिका कुशवाहा ग्वालियर के बहोड़ा पुर स्थित विनय नगर इलाके में अपने चाचा राधे कुशवाहा और चचेरे भाइयों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी।- 4 अक्टूबर को अंशिका की सगाई गुढ़ा गुढ़ी का नाका इलाके में रहने वाले अर्जुन कुशवाहा से हुई थी। सगाई के बाद से दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी।
- घटना वाले दिन अंशिका घर में अकेली थी, तभी अर्जुन का व्हाट्सएप कॉल आया।
- बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और अंशिका ने अर्जुन को आत्महत्या करने की धमकी दी।
- अर्जुन ने तत्काल अंशिका के चचेरे भाई कर्तव्य कुशवाहा को फोन कर यह जानकारी दी कि उसकी बहन आत्महत्या करने जा रही है।
- सूचना मिलते ही कर्तव्य घर के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक अंशिका ने फांसी लगा ली।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंगेतर अर्जुन अंशिका को परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।पुलिस का बयान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की जांच करेगी। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने आ सके।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.